प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे अल्हागंज के चेयरमैन
रिपोर्ट राहुल मिश्रा
अल्लाहगंज।। जहाँ एक ओर देश के प्रधानमंत्री स्वस्छ भारत-स्वस्थ भारत के तहत योजनाएं चलाकर आम जन मानस को स्वच्छ और स्वस्थ दोनों रहने का संदेशा देते चले आ रहे हैं लेकिन भाजपा में रहकर ही अल्लाहगंज के चेयरमैन उनके मंसूबों पर पानीं फेरने का कार्य कर रहे हैं
आदर्श नगर पंचायत अल्लाहगंज के मोहल्ला बगिया प्रथम अल्लाहगंज में कई बार बर्तमान विधायक व चेयरमैन रोड ने बनबाने का आश्वासन दिया तो था मगर वो वादे आज भी पूरे
होते नही दिख रहे हैं जहां एक ओर आगामी विधानसभा चुनाव भी सर पर मंडरा रहा है लेकिन ऐसे हालातों में भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने अपने किये गए बादों पर जरा सा भी ध्यान नही दिया।मोहल्ला बगिया प्रथम की रोड आज तक न बनी, ना ही नालियों के निर्माण कार्य की कोई गुथ्थी सुलटी।गली में जलभराव होने कारण विमारियों ने भी अपना विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है, विकास की गंगा बहाने वाली सरकार में उनके जनप्रतिनिधि लगातार अनसुनी कर जलभराव को बढ़ावा दे रहे हैं नगर पंचायत अल्लाहगंज के मोहल्ला बगिया प्रथम की जनता गन्दगी में रहने को मजबूर है, कई बार जनता ने सवाल उठाए लेकिन उनकी एक भी नही सुनी गई।मोहल्ले रहने बाले लोगो को भारी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।इतना ही गली से गरजने वाले बच्चो को भी अपने विद्यालय आने जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है कोई भी व्यक्ति फिसल सकता है जब कि नालियों का पानी बराबर रोड पर भरा रहता है आज तक न ही नाली बनबाई गयी और न ही रोड बनबाया गया। देखना यह होगा कि इस चुनावी माहौल के दौरान जनप्रतिनिधियों के कान में भनक लगेगी या नही।
Comments
Post a Comment