वजीरपुर गढ़िया मंगोला एवं ग्राम पंचायत रामपुर में बिजली से मर रहे मबेशी, जल्द हो समाधान

 अधिशासी अभियंता विद्युत  विभाग जलालाबाद को ज्ञापन देकर एल टी केवल लाइन की मांग की


वजीरपुर गढ़िया मंगोला एवं ग्राम




पंचायत रामपुर में बिजली से मर रहे मबेशी, जल्द हो समाधान


राघवेंद्र मिश्रा अल्लाहगंज

पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबीर सिंह सोमबंशी ने गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग खंड जलालाबाद को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि ग्राम वजीरपुर गढ़िया मंगोला एवं ग्राम पंचायत रामपुर में गांव के बीचो-बीच से 11000 वोल्टेज की लाइन निकली हुई है जो कि कई बार घटना को अंजाम दे चुकी है आपको बता दें कुछ दिन पूर्व पूरन लाल सक्सेना की भैंस विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हल्की सी हुई बारिश के तहत करंट की वजह से भैंस की मौत हो गई थी भैंस का बीमा ना होने के कारण विद्युत विभाग एवं अन्य सरकारी योजनाओं के तहत उनको किसी भी प्रकार की कोई भी अनुसंधान राशि नहीं मिली इसके चलते गुरुवार को दिए गए ज्ञापन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी ने बताया लगभग ₹500000 तक का नुकसान हो चुका है यह नुकसान कहीं और नहीं बल्कि जानवरों पर गिरी हुई बिजली या हल्की सी बारिश में लगे हुए बिजली के करंट की वजह से ही जानवरों की मौत होती जा रही है विद्युत विभाग इस पर जल्द कार्रवाई करें और उसके साथ ही लाइन को हटवा कर एलटी केबल का लाइन निकाला जाए मौके पर कई ग्रामीण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments