कोरोना जैसी महामारी का दौर खत्म नहीं हुआ,नए खुले मौत के दरबाजे
राघवेन्द्र मिश्रा
परिधि समाचार शाहजहांपुर -नगर अल्लाहगंज में बिक रही मिलावट खोर सोनपापड़ी से लाखों लोगों की जान को खतरा में डालते हुए फैक्ट्री चल रही है जिसकी जानकारी फूड इंस्पेक्टर राम जी शुक्ला को भी है कई बार खबर प्रकाशित व शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही की बात अमल में नहीं आ पा रही है इस समय देश एक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं कुछ लोग कमाई के इस दौर को जरिया बनाते हुए इस लॉकडाउन से लेकर आने वाले त्योहारों में रक्षाबंधन और 15 अगस्त जैसे दिनों पर सस्ती सोन पपड़ी बेचने के लालच में लाखों लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं जहां कुछ समाजसेवी इस समय समाज के लोगों की सेवा करते नजर आते हैं चाहे वह प्रवासी मजदूर हों या फिर चाहे वह आम जनमानस हो लोग एक दूसरे की मदद करने में जुटे हुए हैं वही अल्लाहगंज में कुछ दिनों पहले पकड़ी गई थी सोन पापड़ी बनाने की फैक्ट्री पर 250 पेटी अवैध तरीके से बनी सोनपापड़ी को नष्ट कराया गया था लेकिन इस त्यौहार पर फिर से सोनपापड़ी का नया धंधा उभर कर सामने आ रहा है नगर के मस्जिद वाली गली में चल रही सोनपापड़ी की अवैध फैक्ट्री पर जानकारी होने के बावजूद भी फूड इंस्पेक्टर रामजी शुक्ला कार्यवाही नहीं कर रहे हैं ऐसे में देखना यह होगा की खबर भी प्रकाशित हुई है और शिकायत भी हुई है आखिर कब तक कार्यवाही होती है
नोट-फोटो काल्पनिक दिखाई गई है।

Comments
Post a Comment