थानाध्यक्ष मानबहादुर ने 300 ग्राम अफीम के साथ किया युवक को गिरफ्तार, भेजा जेल

थानाध्यक्ष की कार्यवाही से गुंडों,दलालों व माफियाओं में मची है खलबली




राघवेन्द्र मिश्रा

परिधि समाचार अल्लाहगंज


थानाध्यक्ष मानबहादुर हर दिन नहीं बल्कि हर घंटे अपराधियों पर लगाम लगाते नजर आते हैं यहां तक क्षेत्र में चाहे वो कच्ची शराब की भट्टियाँ हो या फिर अफीम-स्मैक के  कारोबार करने वाले लोगों में एक अजीब सी खलबली मची हुई है शुक्रवार को हुई बड़ी कार्यवाही में थानाध्यक्ष ने 300 ग्राम अफीम के साथ एक अनिल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय राम भजन को जेल भेज दिया है इससे पूर्व में हुई कार्यवाही में इसका साथी विद्यासागर 160 ग्राम अफीम के साथ जेल भेजा गया था, पूर्व में गिरफ्तार इन दोनों आरोपियों के घर पर पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन अनिल पुलिस के हांथों से निकलने में कामयाब रहा। अनिल को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा राजेश यादव तथा कॉन्स्टेबल रोहित कुमार थे,थानाध्यक्ष मान बहादुर  ने राजेश तथा रोहित के गुड वर्क की सराहना की है।

Comments