हर दिन अपने गुड वर्क को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं अल्लाहगंज थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह
राघवेन्द्र मिश्रा
परिधि समाचार अल्लाहगंज
नगर के थाना अल्लाहगंज में तैनात थानाध्यक्ष मान बहादुर ने आज फिर से एक बड़ी छापेमारी कर कामयाबी को हासिल किया है थानाध्यक्ष ने आज अपनी पुलिस टीम के साथ अल्लाहगंज के मोहल्ला बगिया में छापेमारी के दौरान 100 लीटर कच्ची शराव सहित व शराव बनाने के उपकरणों सहित तीन महिलाओं तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही मौके पर बन रही कच्ची शराब की लहन को भी नष्ट करा दिया है आप को बता दें जिले में लगातार अपराधियों पर छापेमारी की जा रही है अल्लाहगंज पुलिस हर दिन कोई न कोई खुलासा करती आ रही है चाहे बो टॉप 10 के बदमाश हो या फिर कोई अन्य घटना को अन्जाम देने वाला अपराधी हो, अल्लाहगंज पुलिस अपने गुड वर्क के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। आज कल अल्लाहगंज पुलिस अपराधियों के लिए एक अजब गजब छापेमारी कर रही है सूत्रों की माने तो कच्ची शराब बनाने के लिए नगर के कुछ दलालों के संरक्षण प्राप्त था जो थानाध्यक्ष मान बहादुर के आने के बाद कच्ची शराब के साथ नष्ट कर दिया गया है थानाध्यक्ष मान बहादुर ने कच्ची शराव के साथ मौजूद राम देवी पत्नी राम निवास,अनीता पत्नी नवाब तथा सुमन पत्नी मुकेश के साथ गांव चौड़ा खुर्द निवासी वेद राम पुत्र भवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Comments
Post a Comment