अल्हागंज थानाध्यक्ष को जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार 1 क्विंटल अफीम डोडा सहित 1.10 लाख नकदी व कार बरामद
थानाध्यक्ष मान बहादुर ने जुर्म के खिलाफ खोला मो
र्चा
परिधि समाचार (राहुल मिश्रा की रिपोर्ट)🖊️🖊️🖊️🖊️
अल्हागंज. थाना क्षेत्र के हुल्लापुर चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक कार से दस बोरी अफीम डोडा व एक लाख दस हजार रुपये सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने बरामद माल को जब्त करते हुए गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया।
क्षेत्र के हुल्लापुर चौराहे पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को फतेहपुर गांव की तरफ से आ रही एक कार को रुकवाकर तलाशी ली जिसमे एक क्विंटल अफीम डोडा सहित जनपद मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के गांव सहारा निबासी सुनील चौहान पुत्र छोटे को एक लाख दस हजार रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने दो मोबाइल व दस बोरा अफीम डोडा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। बता दे कि एस.आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के आदेशानुसार,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्पणा गोतम के पर्यावेक्षण एवं क्षेत्रालधकारी जलालाबाद के साथ में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्हागंज पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। रविवार को थाना अल्हागंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम फतेहपुर (जेरा रहीमपुर) के पास एक व्यक्ति कार नंबर DL 10CN 8052 से अफीम डोडा को लेकर आ रहा है और फरूखाबाद की तरफ जा रहा है सूचना पर अल्हागंज पुलिस टीम गाडी को रूकवाकर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कार में एक क्विंटल अफीम डोडा,एक लाख 10 हजार नकदी,2 मोबाइल बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 240/20 धारा 15/18 एनडीपीएस ए्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

Comments
Post a Comment