ठंड से मृत महिला के परिजनों से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,सत्ताधारियों को अभी फुर्सत नही

Aradhyanews.com
रिपोर्ट-राजू मिश्रा

जलालाबाद ।कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता मुन्ना ने मानवता का परिचय देते हुए कोठी बाला बाग पहुंच कर ठंड से मरी गरीब महिला के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। और मृतका के परिजनों से भेंट कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली जानकारी प्राप्त होने के बाद जिलाअध्यक्ष ने शासन प्रशासन की दशा पर प्रश्न चिन्ह लगाया।और मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि जिला अधिकारी से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।इस तरह का अन्याय कांग्रेश कतई बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेश जनता के हित में हर संभव प्रयास करेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेगी उन्होंने इस  घटना की कड़ी निंदा की और शासन-प्रशासन के उदासीन रवैया पर नाराजगी व्यक्त की।
यहां पर बता दें कि कोठी बाला बाग में एक गरीब महिला कमला देवी की ठंड के कारण मौत हो गई थी।मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद प्रशासन नींद से जागा और मृतका के परिजनो को दो कम्बल,1 लीटर मिट्टी तेल,25 किलो गेंहू देकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली।सबसे खास बात यह है कि मृत महिला को आवास पेंशन आदि की कोई सुविधा नही मिल सकी थी ।सबसे ज्यादा शर्मनाक बात यह रही कि महिला को सरकारी राशन भी नही दिया गया।कहने के लिए कोटेदार का कोटा निलंबित कर दिया गया है लेकिन सूत्रों के अनुसार कोटा निलंबित नही किया गया है केवल मीडिया बालों को संतुष्ट करते हुए कहा दिया है कि कोटा निलंबित कर दिया गया है।
(इसी प्रकार से ग्राम भरथौली के कोटेदार को बचाने के लिये फर्जी निलंबन आदेश पर उसका कोटा वजीरपुर अटैच कर दिया गया ,भरथौली का कोटा किस तरह फर्जी निलंबन कर किस तरह काला बाजारी की गई इसकी डिटेल के लिए कल का यूथ इंडिया पढ़ना न भूलें)
 इस दौरान उनके साथ अतित बागी,कृष्ण विनोद मिश्रा, महेश बाबू,फुरकान ,रवि,प्रमोद मिश्रा,भूपेंद्र सिंह,सादिक अली,अमान अली मन मनमोहन द्विवेदी कृष्णकांत  दीक्षित सुनील भारद्वाज रामू अग्निहोत्री अमित राजेंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Comments