निगोही में पीआरवी के दो जवानों ने अपने वेतन से जरूरतमंद लोगों को दिए कम्बल
Aradhyanews.com
शाहजहांपुर। सत्ता और प्रशासन में बैठे लोग कड़ाके के सर्दी में जरूरतमंदों की भले ही मदद न कर सके हो लेकिन यूपी पुलिस के दो सिपाहियों की दरियादिली सभी के लिए नजीर बन गई है। निगोही में पीआ
रवी के दो जवानों ने अपने वेतन से गरीब जरूरतमंद लोगों को सर्दी में कम्बल बांटे। पुलिस ने मानवीय चहेरे को देख सभी ने उनकी तारीफ की।
पुलिस की बुराई करते बहुत लोगो को सुना और देखा गया होगा लेकिन पुलिस का मानवीय रूप देख हर कोई तारीफ करने को मजबूर है। दरअसल निगोही में पीआरवी संख्या 1359 पर तैनात सिपाही हरवीर सिंह व विपुल तोमर ने अपने वेतन से जरूरतमंद लोगो को कम्बल देने मे फैसला लिया। रात के अंधेरे में जब सब कोई नींद में रहा था तो ड्यूटी पर तैनात दोनों सिपाही क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जो लोग पल्ली, कच्चे मकान आदि में सोते मिले उन्हें कम्बल उढ़ा दिए। कड़ाके की सर्दी में कम्बल पाकर लोगो ने राहत की सांस ली और दोनों पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया। पुलिस की इस जिंदादिली को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया। वहीं दोनों सिपाहियों का कहना है कि ऐसे लोगों की मदद के लिए हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए।
Aradhyanews.com
शाहजहांपुर। सत्ता और प्रशासन में बैठे लोग कड़ाके के सर्दी में जरूरतमंदों की भले ही मदद न कर सके हो लेकिन यूपी पुलिस के दो सिपाहियों की दरियादिली सभी के लिए नजीर बन गई है। निगोही में पीआ
रवी के दो जवानों ने अपने वेतन से गरीब जरूरतमंद लोगों को सर्दी में कम्बल बांटे। पुलिस ने मानवीय चहेरे को देख सभी ने उनकी तारीफ की।
पुलिस की बुराई करते बहुत लोगो को सुना और देखा गया होगा लेकिन पुलिस का मानवीय रूप देख हर कोई तारीफ करने को मजबूर है। दरअसल निगोही में पीआरवी संख्या 1359 पर तैनात सिपाही हरवीर सिंह व विपुल तोमर ने अपने वेतन से जरूरतमंद लोगो को कम्बल देने मे फैसला लिया। रात के अंधेरे में जब सब कोई नींद में रहा था तो ड्यूटी पर तैनात दोनों सिपाही क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जो लोग पल्ली, कच्चे मकान आदि में सोते मिले उन्हें कम्बल उढ़ा दिए। कड़ाके की सर्दी में कम्बल पाकर लोगो ने राहत की सांस ली और दोनों पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया। पुलिस की इस जिंदादिली को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया। वहीं दोनों सिपाहियों का कहना है कि ऐसे लोगों की मदद के लिए हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए।

Comments
Post a Comment