रौजा चीनी मिल द्वारा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया

Aradhyanews.com
शाहजहांपुर। रौसर कोठी स्थित अवध शुगर लिमिटेड रोजा चीनी मिल की ओर से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जजिसमें 325 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवा वितरित की गई। कैंप का शुभारंभ मिल के मुख्य महाप्रबंधक मुनेश पाल सिंह ने मां सरस्वती चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही सफलता की कुंजी होती है। यदि हमारा शरीर बीमारियों से घिरा रहेगा तो हम किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो पाएंगे। अन्य कार्यों के साथ-साथ शरीर का भी विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। इसके बाद कैंप शुरू हुआ। सुबह से ही कैंप में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां ईसीजी, ब्लड प्रेशर, खून की जांच निशुल्क की गईं। डॉ. अमित अस्थाना, चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. ए के निगम, फिजीशियन डॉ. तरुण अग्रवाल, डॉ. प्रदीप सिंह एवं डॉ. आरके अवस्थी ने कैंप में आए किसानों एवं मिल के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

Comments