रामगंगा नदी किनारे स्थित गांवों में हो रहा अवैध बालू- मिट्टी खनन

Aradhyanews.com



Aradhya news व्यूरो रिपोर्ट-शाहजहाँपुर

अल्हागंज - सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिये जिन अधिकारियों को को नियुक्त किया है यदि वहीं माफियाओं से मिल जायें तो किस बात का डर। यहीं हो रहा है।  थाना अल्हागंज के हल्का नम्बर तीन में। हल्का तीन में रामगंगा नदी गांवों के किनारे स्थित है वहां रात में खनन माफिया बालू खनन कर आठ किलोमीटर दूर जिला हरदोई के बार्डर को पार कर वहां बालू बेचतें हैं। हल्का तीन में तैनात दरोगा को हल्के में कहां कहां खनन हो रहा है उसकी पूरी जानकारी है लेकिन रोकने का प्रयास नहीं करते हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस भी मिली है। वहीं भष्ट अधिकारियों को देश हित से कोई सरोकार नही उन्हें तो अपनी जेब गर्म करनी है। अवैध बालू खनन के जरिए सरकार को लाखों रूपये राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। इतना ही नही इस तरह से योगी सरकार को भी अंगूठा दिखाने का काम लगातार तेजी पर है। हफ्ते में 30-35 ट्रैक्टर-ट्राली बालू निकाली जाती है जिसे हरदोई क्षेत्र में सप्लाई कर दिया जाता है। रामगंगा नदी से बालू के अवैध खनन का यह काला कारोबार कोई नया नहीं है। खनन माफिया इस कारोबार में इस कदर लिप्त हो गए हैं कि कार्रवाई के बावजूद वे नए रास्ते और तरीके खोजकर धंधा बड़ा कर लेते हैं। खनhttp://Aradhyanews.comन माफिया तांगा, डलब और ट्राली में नीचे बालू भरने के बाद ऊपर लकड़ी रख कर बालू सप्लाई करते हैं।
एसएचओ सुधाकर पांडे ने बताया कि खनन कहां हो रहा है उसकी जानकारी नही है।
रिपोर्ट-अशोक सिंह चौहान

Comments