महानगर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी करे सहयोग :खन्ना

महानगर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी करे  सहयोग :खन्ना

Aradhya news -: UPDATE

शाहजहांपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर नगर निगम कार्यालय परिसर में स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कई मोहल्लों के लोगों को नगर निगम की ओर से निशुल्क डस्टबिन उपहार स्वरूप देकर महानगर की स्वच्छता में भागीदारी की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में महानगर के सभी निवासियों के सहयोग की जरूरत है ।  इसके लिए नगर निगम शाहजहांपुर अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही सभी प्रबुद्ध नागरिकों को अपने जिले को स्वच्छ बनाने के लिए ईमानदारी से कोशिश करने की जरूरत है । इस दौरान प्रदेश मंत्री ने मोहल्ला बिजलीपुरा के 200 से अधिक लोगों को नगर निगम की ओर से मुफ्त में दी जाने वाली दो प्रकार की डस्टबिन  को देकर जनता से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में तन मन धन से लगकर जनपद को प्रथम स्थान पर लाने में इमानदारी से सहयोग करने की अपील  की। इस अवसर पर नगर आयुक्त विद्या शंकर सिंह ने बताया नगर निगम द्वारा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य मोहल्ले  में  दो प्रकार के डस्टबिन बांटे जा रहे हैं इसमें नीले रंग की बाल्टी में गीला कूड़ा पॉलिथीन वर्क अन्य कचरा तथा हरे रंग की बाल्टी में घर की साफ सब्जी के साथ ही सूखा कूड़ा रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अलग-अलग प्राप्त होने वाले इस कचरे का सदुपयोग किया जा सके । उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा मोहल्ला बिजलीपुरा  के लोगों को 214 नीले रंग की डस्टबिन तथा 214 हरे रंग की डस्टबिन बाटी गई है। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments