थाने के मालखाने से जेवर गायब होने पर दरोगा शीशपाल सिंह लाइन हाजिर

Aradhyanews.com
--थाने के मालखाने से गायब हुए जेवरात मामले से थे संलिप्त
--खुटार से अवनीश मिश्रा की रिपोर्ट

शाहजहांपुर/खुटार। थाने के मालखाने से गायब हुए जेवरात के मामले में संलिप्त पाए गए दरोगा शीशपाल सिंह को एसपी ने सोमवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि रजमना गांव में रहने वाले सौरभ शुक्ला ने घर से चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात को रिलीज कराने का आदेश मजिस्ट्रेट से करा था। 26 दिसंबर को रिलीज ऑर्डर लेकर थानेदार लेने गए थे। तब उन्हें सोने चांदी के जेवरात की जगह दरोगा शीशपाल सिंह व थानाध्यक्ष तेजपाल ने उन्हें आर्टिफिशियल के जेवरात की पोटली पकड़ा दी थी। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था और सौरभ शुक्ला व उनकी पत्नी ने थाने में जहर खाने की कोशिश भी की थी। सौरभ शुक्ला ने दरोगा शीशपाल सिंह व थानाध्यक्ष पर जेवरात गायब करने का आरोप लगाया था। जिसे दैनिक समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए गोपनीय जांच कराई जांच में दरोगा शीशपाल सिंह की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें सोमवार देर रात तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। माना जा रहा है कि इसके बाद आप कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर भी एसपी की कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

Comments