न लाइसेंस न कोई डिग्री मेडिकल स्टोर धड़ल्ले के साथ चालू
Aradhyanews.com
खण्डहर स्थित डैडी मेडिकल का स्वामी ड्रग इंस्पेक्टर को बता रहा माफिया रुपये के आगे सब नतमस्तक
जलालाबाद// जलालाबाद से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खण्डहर में चार मेडिकल स्टोर संचालित हैं जिनमे डैडी मेडिकल स्टोर का स्वामी आदर्श सिंह इन सभी मेडिकलों का माफिया है इन सभी मेडिकलों से वसूली करके सम्बंधित अधिकारी को सौंपता है वहीं शाहजहांपुर के ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि ऐसा कुछ नही उस मेडिकल स्वामी ने अपने आप को बचाने के लिए मेरे नाम का प्रयोग किया है मुझे इस बात की जानकारी नही थी कि खण्डहर में भी मेडिकल स्टोर संचालित है यदि ऐसा है तो उन संबंधित मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही की जायेगी।
आपको बताते चलें कि खंडहर स्थित गांव में चार मेडिकल बिना लाइसेंस बिना परमिशन धड़ल्ले के साथ अबैध दवाओं की बिक्री कर रहे हैं जिनमे से प्रमुख रूप से डैडी मेडिकल स्टोर के स्वामी को माफिया के रूप में सामने लाया गया है डैडी मेडिकल स्टोर के स्वामी आदर्श सिंह ने इन सभी मेडिकलों की स्वयं जिम्मेदारी ले रखी है उनका कहना है जब तक विधायक अपना है तब तक ड्रग इंस्पेक्टर क्या उसका बाप भी मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता जब यह धमकी सुनने को मिली तो आश्चर्य हुआ कि एक ईमानदार विधायक जनता के साथ ऐसा खिलवाड़ नही करेगा लेकिन बात ही ऐसे आदमी ने कही जिसपर विश्वास करना बनता था तो मान लिया कि विधायक जी आप का मेडिकल चलवा रहे हैं यदि आपके क्षेत्र में आपकी दी हुई दवाई से किसी के साथ कोई घटना हो जाती है तो उस घटना की जिम्मेदारी विधायक की होगी या संबंधित अधिकारी की यदि संबंधित अधिकारी की होगी तो विधायक जी का नाम बीच मे क्यूं घसीटा गया यदि कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार संबंधित अधिकारी ही होगा न कि विधायक जी फिलहाल में खण्डहर में चार मेडिकल स्टोर हैं जिनमे से से एक पिंटू मेडिकल स्टोर,अजय मेडिकल स्टोर और एक जगराम मेडिकल स्टोर है इन सभी मेडिकलों पर अबैध दवाइयों का कारोबार धड़ल्ले के साथ जारी है।
Aradhyanews.com
खण्डहर स्थित डैडी मेडिकल का स्वामी ड्रग इंस्पेक्टर को बता रहा माफिया रुपये के आगे सब नतमस्तक
जलालाबाद// जलालाबाद से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खण्डहर में चार मेडिकल स्टोर संचालित हैं जिनमे डैडी मेडिकल स्टोर का स्वामी आदर्श सिंह इन सभी मेडिकलों का माफिया है इन सभी मेडिकलों से वसूली करके सम्बंधित अधिकारी को सौंपता है वहीं शाहजहांपुर के ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि ऐसा कुछ नही उस मेडिकल स्वामी ने अपने आप को बचाने के लिए मेरे नाम का प्रयोग किया है मुझे इस बात की जानकारी नही थी कि खण्डहर में भी मेडिकल स्टोर संचालित है यदि ऐसा है तो उन संबंधित मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही की जायेगी।
आपको बताते चलें कि खंडहर स्थित गांव में चार मेडिकल बिना लाइसेंस बिना परमिशन धड़ल्ले के साथ अबैध दवाओं की बिक्री कर रहे हैं जिनमे से प्रमुख रूप से डैडी मेडिकल स्टोर के स्वामी को माफिया के रूप में सामने लाया गया है डैडी मेडिकल स्टोर के स्वामी आदर्श सिंह ने इन सभी मेडिकलों की स्वयं जिम्मेदारी ले रखी है उनका कहना है जब तक विधायक अपना है तब तक ड्रग इंस्पेक्टर क्या उसका बाप भी मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता जब यह धमकी सुनने को मिली तो आश्चर्य हुआ कि एक ईमानदार विधायक जनता के साथ ऐसा खिलवाड़ नही करेगा लेकिन बात ही ऐसे आदमी ने कही जिसपर विश्वास करना बनता था तो मान लिया कि विधायक जी आप का मेडिकल चलवा रहे हैं यदि आपके क्षेत्र में आपकी दी हुई दवाई से किसी के साथ कोई घटना हो जाती है तो उस घटना की जिम्मेदारी विधायक की होगी या संबंधित अधिकारी की यदि संबंधित अधिकारी की होगी तो विधायक जी का नाम बीच मे क्यूं घसीटा गया यदि कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार संबंधित अधिकारी ही होगा न कि विधायक जी फिलहाल में खण्डहर में चार मेडिकल स्टोर हैं जिनमे से से एक पिंटू मेडिकल स्टोर,अजय मेडिकल स्टोर और एक जगराम मेडिकल स्टोर है इन सभी मेडिकलों पर अबैध दवाइयों का कारोबार धड़ल्ले के साथ जारी है।
Comments
Post a Comment