कोतवाली पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए हजारो लीटर लहन किया नष्ट,7 अभियुक्त दवोचे
Aradhya news_:Update.Aradhyanews.com
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक डा.एस.चनप्पा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिहं कुनावत के पर्वेक्षण मे अबैध शराब के कारोवार के रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत चौक कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली ।
चौक कोतवाली प्रभारी प्रवेश सिंह के नेतृत्व मे अजीजगंज पुलिस चौकी प्रभारी नासिर खाँ एवं कोतवाली पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर शनिवार को ग्राम उमरगंज नदी के किनारे छापेमारी करते हुए 7 लोगों को अबैध शराब वनाते हुये गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 100 लीटर अवैध शराब व शराब बनने के उपकरण भी बरामद कर ली । 1250 लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया।
इस सम्वन्ध मे थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों के नाम क्रमशः-इस प्रकार है 1. गंगराम,2.अनिल कुमार,3.रुपराम,4.नवल,5.पवन,6.अनुज,7.संजय है।
पुलिस टीम मे:-चौकी अजीजगंज प्रभारी नासिर खाँ,उ.नि.वीर सिहं,कां.बलविन्दर सिंह,संतोष वर्मा,उदयवीर सिहं,संतोष उपाध्याय,प्रवीण गिरी मौजूद रहे।
Aradhya news_:Update.Aradhyanews.com
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक डा.एस.चनप्पा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिहं कुनावत के पर्वेक्षण मे अबैध शराब के कारोवार के रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत चौक कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली ।
चौक कोतवाली प्रभारी प्रवेश सिंह के नेतृत्व मे अजीजगंज पुलिस चौकी प्रभारी नासिर खाँ एवं कोतवाली पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर शनिवार को ग्राम उमरगंज नदी के किनारे छापेमारी करते हुए 7 लोगों को अबैध शराब वनाते हुये गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 100 लीटर अवैध शराब व शराब बनने के उपकरण भी बरामद कर ली । 1250 लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया।
इस सम्वन्ध मे थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों के नाम क्रमशः-इस प्रकार है 1. गंगराम,2.अनिल कुमार,3.रुपराम,4.नवल,5.पवन,6.अनुज,7.संजय है।
पुलिस टीम मे:-चौकी अजीजगंज प्रभारी नासिर खाँ,उ.नि.वीर सिहं,कां.बलविन्दर सिंह,संतोष वर्मा,उदयवीर सिहं,संतोष उपाध्याय,प्रवीण गिरी मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment